एमआईएम विधायक दल के नेेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा से यह कहते हुए वॉकआउट किया कि उनके सवालों को को या तो बदल दिया गया है या हटा दिया गयाहै। सदन चलाने के तरीके को लेकर एमआईएम विधायक दल के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जतायी।
उन्होंने पूछा कि जो सवाल उन्होंने सदन के सामने रखे थे, उन्हें बदलने और हटाने का मकसद क्या था.। उन्होंने सरकार पर सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रहने का आरोप लगाया। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह गांधी भवन नही बल्कि विधानसभा है और सरकार को विपक्ष द्वारा पूछे गये सवालोंका जवाब देना जवाबदेही है। गांधी भवन में कांग्रेस अपनी मर्जी से जवाब दे सकती है ,लेकिन विधानसभा में विपक्ष द्वारा पूछे गये सवालों का जवाबदेना जरूरी है। उन्होंनें यह कहते हुए सदन से वाकआउट किया कि सरकार उनके द्वारा पूछेगये सवालोंका जवाब देने में विफल रही है।