Akhilesh ने दिए Rahul को जन्मदिन की बधाई में ‘गठबंधन’ का इशारा

By Surekha Bhosle | Updated: June 19, 2025 • 7:14 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल (Rahu) गांधी ने अपने 55वें जन्मदिन पर अखिलेश (Akhilesh) यादव की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए सपा के साथ गठबंधन जारी रखने का संकेत दिया. “साथ मिलकर डटकर” लड़ने की बात कहते हुए उन्होंने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के मुद्दों को उठाने का संकल्प दोहराया. यह बयान आगामी यूपी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने 55वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश (Akhilesh) यादव की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने ‘साथ मिलकर डटकर’ लड़ने की बात कही और खासकर PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग की आवाज को सड़क से संसद तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

अखिलेश (Akhilesh) यादव द्वारा जन्मदिन पर बधाई देने पर राहुल गांधी ने उन्हें दिल से धन्यवाद दिया औरअपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद।

उन्होंने लिखा,उत्तर प्रदेश की जनता खासकर PDA की आवाज को हम सड़क से संसद तक और भी मजबूती से उठाते रहेंगे. साथ मिलकर, डटकर. इस बयान को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपा-कांग्रेस गठबंधन के जारी रहने का संकेत माना जा रहा है।

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी और उन्होंने लिखा था, राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व सौहार्दपूर्ण, समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता के लिए शुभकामनाएं।

2024 के लोकसभा चुनाव में मिली थी सफलता

साथ मिलकर, डटकर वाला बयान के राजनीतिक मायने

Read more: Rahul Gandhi के सरेंडर वाले बयान से ओवैसी ने किया किनारा

# Paper Hindi News #Akhilesh #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews Rahul trendingnews