लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी 1 जुलाई को अपने 52वें जन्मदिन को साधारण और भावनात्मक अंदाज में मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से किसी भी प्रकार के उपहार, पुष्पगुच्छ, मूर्तियाँ या प्रतीक चिह्न नहीं लाने की अपील की है। इसके स्थान पर उन्होंने सभी समर्थकों से दिवंगत समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की स्मृति में निर्माणाधीन ‘समाजवादी स्मारक’ के लिए आर्थिक योगदान देने का अनुरोध किया है।
‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में दर्ज किया जाएगा
उन्होंने कहा कि यह योगदान ‘आस्था अंशदान’ के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा किया जा सकता है। अखिलेश यादव ने कहा, कि समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी निष्ठा और सहयोग के प्रतीक के रूप में, हर अंशदाता का नाम ‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने इस पहल को समर्थन देने के लिए सभी को अग्रिम धन्यवाद भी दिया है।
भाजपा पर साधा निशाना
अपने जन्मदिन पर की गई इस अपील के साथ ही साथ अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, कि कहने को यह ‘डबल इंजन’ की सरकार है, लेकिन सच्चाई यह है कि हर इंजन आज ईंधन की जुगाड़ में लगा है। सपा मुख्यालय में आयोजित ‘व्यापार सभा’ की बैठक में उन्होंने आरोप लगाया कि देश में आर्थिक और सामाजिक आपातकाल जैसे हालात हैं और व्यापारी वर्ग नई किस्म की इमरजेंसी से जूझ रहा है।
अखिलेश यादव का यह कदम न केवल राजनीतिक परिपक्वता दर्शाता है, बल्कि अपने पिता और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति को समाजवादी कार्य संस्कृति से जोड़ने का प्रयास भी है।
Read more : Bihar : चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, 58 पर्यवेक्षक नियुक्त