Hera Pheri 3 Dispute: पॉपुलर कॉमेडी सिनेमा सीरीज़ ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट यानी ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कॉमिक नहीं, बल्कि विवाद है। सिनेमा के निर्माता और लीड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने सह-कलाकार परेश रावल पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये का केस कर दिया है।
क्यों हुआ विवाद? क्या है मामला?
प्रतिवेदन के मुताबिक, परेश रावल ने अचानक मूवी से बाहर होने का निर्णय किया, जिससे फिल्म की शूटिंग और योजना दोनों को झटका लगा। परेश रावल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने “रचनात्मक मतभेद” के चलते फिल्म छोड़ी, लेकिन अक्षय कुमार ने उन्हें “अनप्रोफेशनल” करार देते हुए अपने प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के माध्यम से मुकदमा दायर कर दिया।
फीस विवाद या निजी फैसला?
Hera Pheri 3 Dispute: कुछ मीडिया प्रतिवेदन में दावा किया गया कि परेश रावल फिल्म के लिए ज्यादा फीस मांग रहे थे। हालांकि, परेश ने इस बात को नकारते हुए कहा, “मुझे पैसों से ज्यादा अपने दर्शकों का प्यार चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी मूवी के डायरेक्टर प्रियदर्शन से कोई मतभेद नहीं है।

सुनील शेट्टी का रिएक्शन
फिल्म में श्याम का किरदार निभा रहे सुनील शेट्टी ने कहा कि परेश रावल का अचानक बाहर होना “चौंकाने वाला” है। उन्होंने कहा कि उन्होंने परेश को मैसेज करने का सोचा लेकिन अब उनसे मिलने का विचार किया है। सुनील ने कहा, “ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि हम मूवी के बीच में हैं और ये बहुत गंभीर स्थिति बन गई है।”
प्रियदर्शन की चुप्पी और अक्षय का रुख
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा कि उन्होंने दोनों एक्टर्स से पहले ही सहमति ले ली थी, लेकिन परेश रावल ने मूवी छोड़ने की कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि अक्षय ने इस प्रोजेक्ट में बहुत पैसा लगाया है, शायद इसी वजह से उन्होंने लीगल एक्शन लिया।
क्या फिर बनेगी बाबू भैया की वापसी?
अब सवाल यह है कि क्या ‘हेरा फेरी 3’ बाबू भैया के बिना कामयाबी हो पाएगी? क्या परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच सुलह होगी? ये आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस विवाद ने मूवी के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।