Weather : आज से अगले 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, खूब बरसेंगे बादल

By Anuj Kumar | Updated: June 26, 2025 • 10:58 AM

मौसम विभाग ने आज से अगले 6 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। किन राज्यों में बरसेंगे बादल? आइए जानते हैं।

देशभर में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मानसून ने लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे दी है और इसका असर भी दिख रहा है। कहीं ज़्यादा, तो कहीं कम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Warning) जारी की है। आईएमडी के अनुसार आज से अगले 6 दिन तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी और इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

◙ मौसम विभाग के अनुसार 26 जून से 1 जुलाई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और सौराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

◙ 26 जून से 1 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

◙ 26 जून से 1 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा बारिश की संभावना है। 26-28 जून के दौरान झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है। 28-29 जून के दौरान बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। 27 जून से 1 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है।

◙ अगले 6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 28 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

◙ 26-29 जून के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्रा प्रदेश यनम और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है।

◙ 26 और 27 जून को जम्मू-कश्मीर में कई जगह भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में आंधी-बिजली के साथ होगी हल्की/मध्यम बारिश

◙ मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन राजधानी दिल्ली में आंधी के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है।

◙ 26 जून से 1 जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी, बिजली की भी संभावना है और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

◙ 26 जून से 1 जुलाई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में कई स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी, बादल गर्जन, बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है।

◙ 26-29 जून के दौरान केरल, लक्षदीप, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ सतही हवाएं चलने और आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज?

फिलहाल राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather) में बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26-29 जून के दौरान राजस्थान में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान आंधी, बादल गर्जन, बिजली गिरने, 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है।

Read more : USA : अमेरिका और ईरान में अगले हफ्ते होगी बातचीत, ट्रंप ने दी जानकारी

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #National news #Weather news bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews