Aligarh: गौमांस के शक पर मीट व्यापारियों की पिटाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

By digital | Updated: May 26, 2025 • 1:09 PM

Aligarh Meat Vendors: अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना प्रदेश के अलहदादपुर गांव में शनिवार को एक शर्मनाक प्रसंग सामने आई जब कुछ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने चार मीट व्यापारियों (Merchants) के साथ बेरहमी से मारपीट की।

मारपीट का कारण गौमांस की आशंका कहा जा रहा है। पीड़ित व्यापारियों के नाम अरबाज, कदीर, अकील प्रथम और अकील कहा गए हैं।

इस पूरी हादसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।

कपड़े फाड़े, वाहन फूंका, पुलिस के सामने भी पिटाई

Aligarh Meat Vendors: मांस से भरी गाड़ी पक्कीगढ़ी, अतरौली जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने रास्ते में गाड़ी रोककर व्यापारियों की पिटाई आरंभ कर दी।

इतना ही नहीं, उनके कपड़े फाड़ दिए और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की पीआरवी टीम समय पर पहुंची, लेकिन भीड़ के आक्रोश के आगे असहाय नजर आई। किसी तरह चारों जख्मीयों को भीड़ से बचाकर चिकित्सालय भेजा गया।

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, कई अज्ञात फरार

हादसा की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी (Senior Superintendent of Police) अलीगढ़ संजीव सुमन के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों-विजय कुमार गुप्ता, विजय बजरंगी और लवकुश को गिरफ्तार कर लिया है।

इनके विरुद्ध IPC की कई धाराओं समेत बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 13 नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा प्रविष्ट किया गया है और अन्य की खोज जारी है।

दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच जारी

पुलिस ने घटना के दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं। मीट व्यापारियों के विरुद्ध भी गौवध निवारण अधिनियम के तहत छानबीन की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य पढ़ेंUP: कांग्रेस का नया फॉर्मूला: पंचायत जीतो, टिकट पाओ
अन्य पढ़ें: Fake Paneer: गोरखपुर में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़

# Paper Hindi News #AligarhNews #CommunalViolence #CowMeat #Google News in Hindi #HateCrime #Hindi News Paper #IndiaNews #MeatVendors #MobLynching #UPPolice #ViralVideo