उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बेचारा कर्मकार को आयकर महकमा ने 11 करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस भेजा, जिससे उसका परिजन सदमे में आ गया। यह मामला तब समक्ष आया जब आर्थिक तंगी से जूझ रहे कूद कारीगर योगेश शर्मा को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपये भरने का नोटिस मिला।
योगेश शर्मा, जो ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करते हैं, इस विज्ञप्ति को देखकर पूरी तरह परेशान हैं। उनके मुताबिक, उन्होंने कभी इतनी बड़ी राशि देखी भी नहीं है, फिर उन पर इतना भारी टैक्स कैसे लगाया जा सकता है? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की बुलावा लगाई है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विचार बना हुआ है।
वित्तीय अभाव से जूझ रहे कर्मकार को 11 करोड़ का इनकम टैक्स विज्ञप्ति
अलीगढ़ में ताले की कूद बनाने वाले एक गरीब मजदूर योगेश शर्मा को आयकर विभाग ने 11 करोड़ रुपये का विज्ञप्ति भेज दिया, जिससे उनका परिवार सदमे में है। योगेश शर्मा की पत्नी पिछले दो साल से टीबी की जटिल बुरी आदत से जूझ रही हैं। आर्थिक तंगी के कारण उनका घर किराए का है और बिजली का संयोग भी कट चुका है।
योगेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि कुछ मास पहले भी उन्हें 10 लाख रुपये का विज्ञप्ति मिला था। अब 11 करोड़ का नया विज्ञप्ति मिलने से वह बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई समक्ष आएगी। योगेश शर्मा अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर के समक्ष रहते हैं।