अल्लू अर्जुन और एटली की अगली फिल्म: फीस और बजट का खुलासा

By digital@vaartha.com | Updated: April 8, 2025 • 12:36 PM

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के निर्देशक एटली अब एक साथ एक धमाकेदार सिनेमा लेकर आ रहे हैं। यह अल्लू अर्जुन की 22वीं सिनेमा होगी, जबकि एटली की छठी डायरेक्शनल फिल्म।

इस मूवी की सबसे खास बात है—अल्लू अर्जुन पहली बार दोगुना रोल में नजर आएंगे। साथ ही एटली का सुपरहिट एक्शन और वीएफएक्स का तड़का भी इसमें देखने को मिलेगा।

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर बड़ा ऐलान?

अल्लू अर्जुन का आज जन्मदिन है और इसी मौके पर सिनेमा को लेकर मेकर्स बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर मूवी की फीस और बजट से जुड़ी डिटेल्स पहले ही वायरल हो चुकी हैं।

एक्टर्स की फीस और सिनेमा का बजट

एक ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार:

कुल फीस: ₹350 करोड़ के आसपास
मूवी का अनुमानित बजट: ₹500 से ₹600 करोड़ तक

यह मूवी वीएफएक्स और एक्शन के मामले में नई ऊंचाइयों को छूने वाली है। प्रोडक्शन हाउस सन सिनेमा इसे पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज करेगा।

अन्य पढ़ें: रेड 2 के ट्रेलर में बदली अजय की पत्नी, फैंस हुए नाराज

#AlluArjun #AlluArjunBirthday #Atlee #AtleeNextFilm #BigBudgetFilm #DoubleRoleFilm #PanIndiaMovie #Pushpa2 #SouthCinema #YoungDirector