Alwar : युवती की संदिग्ध मौत प्रेम विवाह के 6 माह बाद

By Surekha Bhosle | Updated: July 2, 2025 • 4:28 PM

ससुराल वालों पर प्रताड़ना और मानसिक शोषण का आरोप

अलवर (Alwar) के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम महिला(22) ने किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने 6 महीने पहले ही प्रेम (Love) विवाह किया था। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Alwar पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान आरती सैनी के रूप में हुई है। उसने दिसंबर 2024 में प्रकाश चंद बैरवा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों खुदनपुरी में किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों परिवार इस शादी से खुश नहीं थे। आरती ने विवाह के बाद से अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं रखा था। मृतका का पति प्रकाश चंद बेरोजगार है।

बेटी को शारीरिक रूप से टॉर्चर किया

गिरीराज सैनी (आरती के पिता) ने बताया- “मेरी बेटी आरती ने दिसंबर 2024 में प्रकाश चंद के साथ भागकर प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों खुदनपुरी में किराए के मकान में रह रहे थे। मंगलवार की देर शाम को वैशाली नगर थाना पुलिस ने मुझे सूचना दी कि मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।”

“जब मैं अस्पताल पहुंचा और आरती को देखा, तो स्पष्ट था कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा। इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हो सकेगी।”

“हालांकि आरती ने अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन मुझे पूरी आशंका है कि वह बिना किसी गंभीर कारण के आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे निश्चित रूप से प्रताड़ित किया गया होगा। आरती का पति बेरोजगार है, लेकिन अभी तक फांसी लगाने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।”

एसडीएम जांच कर रहे हैं

वैशाली नगर थाने के SHO गुरुदत्त सैनी ने कहा कि मृग दर्ज कर एसडीएम जांच कर रहे हैं। परिजनों की दहेज प्रताड़ना का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार जांच की जाएगी।

Read Also: Bihar : अपनी प्रेमी के साथ नवविवाहिता फरार, शादी के 10 दिन बाद ही कर दिया कांड

# Paper Hindi News #Alwar #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews