Business : अमेजन वेब स‎र्विसेज ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी

By Anuj Kumar | Updated: July 21, 2025 • 4:59 PM

नई दिल्ली। अमेजन एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर चर्चा में है। इस बार अमेजन की क्लाउड यूनिट अमेजन वेब सर्विसेज ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से ‎निकाल ‎दिया है। बताया जा रहा है कि यह छंटनी सिर्फ शुरुआत है और साल के अंत तक इसमें और तेजी आ सकती है। एक सोशल मीडिया (Social Media) इंफ्लुएंसर कहना है ‎कि एडब्ल्यूएस (AWS) में कुल कर्मचारियों की संख्या का करीब 10 फीसदी हिस्सा और प्रिंसिपल-लेवल की 25 फीसदी नौकरियां इस छंटनी की चपेट में आ सकती हैं।

कई यूनिट्स के कर्मचारी छंटनी की चपेट में आए हैं

अमेजन यह कदम लागत कम करने, संगठनात्मक ढांचे को सरल बनाने और प्रदर्शन में सुधार के उद्देश्य से उठा रही है। इसके लिए कंपनी परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट प्लान और रिडक्शन इन फोर्स जैसे उपायों को लागू कर रही है। बताया जा रहा है ‎कि एडब्यूएस के अंदर ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन (Training And Certification) सहित कई यूनिट्स के कर्मचारी छंटनी की चपेट में आए हैं।

छंटनी का एक बड़ा कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) भी है

इस बार सीनियर लेवल के प्रिंसिपल भी निशाने पर हैं। यह वे पद होते हैं, जिन पर सबसे ज्यादा वेतन और सुविधाएं दी जाती हैं। अब इन्हें भी बचाया नहीं जा रहा है। छंटनी का एक बड़ा कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) भी है। अमेजन के सीईओ ने हाल ही में कहा था कि एआई के आने से कुछ कामों के लिए अब कम लोगों की जरूरत है, और कुछ नए कामों के लिए नए तरह के लोगों की जरूरत होगी

अमेज़न कंपनी किस लिए प्रसिद्ध है?

अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर और क्लाउड सेवाओं के सबसे बड़े प्रदाताओं में से एक है।


अमेज़न कंपनी किस देश की है?

Amazon.com, Inc., जो अमेज़न के रूप में व्यवसाय कर रही है, एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन, डिजिटल स्ट्रीमिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में लगी हुई है।

Read more : Mumbai Airport : एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, टायर फटे

# AWS news # Breaking News in hindi # Business news # Hindi news # Latest news # Training and Certification news #Amazon news #Social media news