PM Modi: को अमेरिका का फुल सपोर्ट’, यूएस के बयान से पाक में मची खलबली

By digital | Updated: May 2, 2025 • 10:52 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच अमेरिका की ओर से पीएम मोदी को फुल सपोर्ट देने की बात कही गई है। अमेरिका के इस बयान से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई है। इस बीच अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने यूएस की ओर से पीएम मोदी को फुल सपोर्ट दिए जाने की बात कही है। वहीं अमेरिका की ओर से जारी इस बयान के बाद से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रंप प्रशासन से पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि वे पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। 

‘पीएम मोदी को पूरा समर्थन’

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा, “हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। कल, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की। जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह पीएम मोदी से कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।” 

दोनों देशों की सरकारों से संपर्क

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन

अमेरिका का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से लगातार टेंशन बढ़ रही है। इस बीच पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित रखना और अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना शामिल है। भारत ने उच्चायोगों की ताकत में कटौती करने का भी फैसला लिया है।

Read More: Pahalgam : Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग

# Paper Hindi News #'America fully supports PM Modi #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi Hindi News Paper latestnews trendingnews