समंदर में फंस गया अमेरिका, किम और जिनपिंग की जोड़ी कर सकती है विध्वंस

किम और जिनपिंग

दक्षिण चीन सागर और येलो सागर में युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. चीन का सैन्य निर्माण और किम जोंग उन की अमेरिका को धमकियां चिंता बढ़ा रही हैं. ब्रिटेन ने चीन की गतिविधियों पर चिंता जताई है.

साउथ चाइना सी और येलो सी में जंग का खतरा मंडरा रहा है. दावा है कि चीन ने लंबे युद्ध की तैयारी कर ली है. वहीं उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन भी अमेरिका को युद्ध की धमकी दे रहे हैं. इस बीच खबर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत जल्द चीन का दौरा कर सकते हैं. सवाल है कि क्या किम और जिनपिंग के गठबंधन ने समंदर में ट्रंप को फंसा दिया है.

मिडिल ईस्ट और यूरोप के बाद एशिया में युद्ध का नया फ्रंट खुल सकता है. डर है समंदर में शुरू होने वाली सबसे बड़ी जंग का, जिसके एपिसेंटर एक नहीं बल्कि दो होंगे. नंबर 1 पर साउथ चाइना सी है, जहां चीन, ताइवान और फिलीपिंस के खिलाफ युद्ध छेड़ सकता है. दूसरे नंबर पर येलो सी है, जहां किम जोंग दक्षिण कोरिया पर हमला कर सकते हैं.

चीन को लेकर ब्रिटेन ने जाहिर की चिंता

डर है कि समंदर के ये दोनों इलाके बारूद की गंध से सन सकते हैं. शी जिनपिंग और किम की जोड़ी यहां बड़ा विध्वंस ला सकती है. दरअसल, ताइवान और फिलिपींस के आसपास चीन की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है. वो बार-बार इन इलाकों में अपने युद्धपोत और एयरक्राफ्ट भेजकर घुसपैठ कर रहा है.

अब इसे लेकर ब्रिटेन ने चिंता जाहिर की है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने अपनी एक पोस्ट में कहा है कि दक्षिण चीन सागर में चीन की गतिविधियां बढ़ रही हैं. चीन की हरकतें खतरनाक और चिंता पैदा करने वाली हैं. ब्रिटेन और विश्व की अर्थव्यवस्था इन व्यापार मार्गों की सुरक्षित होने पर निर्भर है. चीन इसके लिए खतरा पैदा कर रहा है.

ट्रंप कर सकते हैं चीन की यात्रा


दरअसल, हाल ही में डेविड लैमी फिलिपींस की यात्रा पर गए थे. जहां ब्रिटेन और फिलिपींस के बीच रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर हुए. अब उनका ये बयान चीन के लिए चेतवानी माना जा रहा है. हालांकि इस बीच चीन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. चीन की मीडिया ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि चीन ने युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हजारों बख्तरबंद वाहन तैयार कर लिए हैं. चीन की ये तैयारी उसके विस्तारवादी मंसूबों और लंबी जंग की तैयारी से जोड़कर देखी जा रही है.

चीन से आ रही संभावित युद्ध की गंध के बीच रूसी मीडिया ने बड़ा दावा किया है. दावा है कि ट्रंप चीन की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां उनकी शी जिनपिंग से मुलाकात होगी. ये यात्रा अप्रैल में संभव है. हालांकि इसे लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है. ट्रंप की यात्रा को चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है.

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच युद्धाभ्यास


इधर, साउथ चाइना सी के पास मौजूद येलो सी में भी जंग की आहट सुनाई दे रही है, जिसकी वजह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाला युद्धाभ्यास है. दरअसल, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है. युद्धाभ्यास को फ्रीडम शील्ड 2025 नाम दिया गया है. इसमें अमेरिका और कोरिया के 2 हजार से ज्यादा जवान शामिल हैं. वहीं, अमेरिकी हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट भी हिस्सा ले रहे हैं. युद्धाभ्यास के चलते किम जोंग आगबबूला हैं. उन्होंने इसे उकसाने वाला कदम बताते हुए युद्ध की धमकी दी है. साफ है साउथ चाइना सी और येलो सी में तनाव बेहद ज्यादा बढ़ चुका है. जरा सी चिंगारी युद्ध की शक्ल अख्तियार कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *