Naxalite: नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने AIIMS पहुंचे अमित शाह

By digital | Updated: May 15, 2025 • 3:37 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार को नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से मुलाकात की।

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और यहां नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान पीड़ित परिवारों से भी बातचीत की और जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

एम्स के ट्रॉमा सेंटर

बता दें कि एम्स के ट्रॉमा सेंटर में नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ के 204 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे भर्ती हैं। इसके अलावा वह पहलगाम हमले में घायल हुए डॉ. ए परमेश्वरन से भी मिले। डॉ. ए परमेश्वरन के स्वास्थ्य में अब सुधार है और वह अब चल पा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने बीते दिन छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को बधाई दी। वहीं, 22 अप्रैल दिन मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे और कई घायल हुए थे।

Read: More: Amit Shah: जिस पहाड़ पर लाल आतंक का राज था, वहां शान से तिरंगा लहरा रहा: अमित शाह

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Naxalite bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews