शाह का बस्तर दौरा: मां दंतेश्वरी के दर्शन और बस्तरिया संस्कृति का अनुभव

By digital@vaartha.com | Updated: April 5, 2025 • 5:37 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से वे जगदलपुर जाएंगे। सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां लंच में बस्तर के देसी फूड्स चखेंगे। इसके अलावा सरेंडर नक्सली और नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

शाह के बस्तर दौरे का महत्व

चर्चा है कि नक्सल प्रभावित गांव के सरपंचों से भी अमित शाह मुलाकात कर गांव के हालात जानेंगे। शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा के मंच से नई घोषणा भी कर सकते हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार शाम को रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर सीएम साय ने उनका स्वागत किया था।

बस्तरिया अंदाज में होगा शाह का स्वागत

अमित शाह पुलिस लाइन कार्ली हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से 4 किमी सड़क मार्ग से होते हुए सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर जाएंगे। देवी के दर्शन करने के बाद वे सीधे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे।

यहां अमित शाह का देसी और बस्तरिया अंदाज में स्वागत किया जाएगा। बस्तर पंडुम में लगाए गए फूड स्टॉल, क्राफ्ट, चित्रकला समेत अन्य आदिवासी संस्कृति की झलक देखेंगे। बस्तर के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की भी प्रस्तुति होगी उसे भी देखेंगे।

शाह की सुरक्षा में करीब 3 हजार जवान तैनात

शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है।

वीआईपी पार्किंग की सुविधा, चेक पोस्ट बनाए गए

शाह के दंतेवाड़ा दौरे के लिए रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। सभा स्थल पर आने वाले लोग गायत्री मंदिर चौक से होते हुए अस्पताल रोड की तरफ आएंगे। कुछ दूरी पर पहली बैरिकेडिंग मिलेगी। जहां वाहन पार्क किए जाएंगे।

# Paper Hindi News #amit shah #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews