Bollywood : अमिताभ बच्चन ने इस एक्टर के साथ किया था बुरा बर्ताव!

By Ankit Jaiswal | Updated: June 8, 2025 • 3:31 PM

इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से मुलाकात और काम करने का शेयर किया था किस्सा

टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है में अनोखेलाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा को पसंद किया गया है। उनकी अपनी एक अलग तरह की ऑडियंस है। सानंद ने टीवी शोज के अलावा अजय देवगन की रेड जैसी फिल्मों में भी काम किया है। सानंद वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से मुलाकात और काम करने का किस्सा शेयर किया था। साथ ही ये भी बताया था कि कैसे महानायक ने उनके साथ रूड व्यवहार किया था।

अमिताभ बच्चन से मिलने का दूसरी बार का अनुभव बहुत बुरा था

सानंद वर्मा ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से अपनी दोनों मुलाकातों के बारे में बताया था। एक्टर ने कहा, “पहली बार जब मैं उनसे मिला बच्चन साहब ने बहुत प्यार और गर्मजोशी से मुझसे बात की। लेकिन दूसरी बार का अनुभव बहुत बुरा था। बच्चन साहब बहुत रूड थे।’ एक्टर ने बताया था कि जब वो टीवी शो केबीसी के लिए एक प्रोमो शूट करने के दौरान अमिताभ बच्चन से मिले थे। उस समय सुपरस्टार एक्टर अमिताभ ने टीवी के सानंद से अच्छे से व्यवहार किया। इतने अच्छे व्यवहार से एक्टर को लगा जैसे वो अभिषेक बच्चन हैं। प्रोमो शूट करने के तीन घंटों तक महानायक ने उनसे बहुत अच्छे से बात की। उन्हें बेटे जैसा महसूस करवाया। लेकिन सानंद की दूसरी मुलाकात बुरी थी।

अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा काम किया तो महानायक पहचान भी नहीं पाए

सानंद वर्मा ने जब अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा काम किया तो महानायक उन्हें पहचान भी नहीं पाए। और उनके साथ अच्छे से पेश नहीं आए। सानंद वर्मा ने बताया, ‘एक ऐड शूट के दौरान वो बच्चन साहब से दोबारा मिले थे। लेकिन इस बार बच्चन साहब बहुत रूड थे। शूटिंग खत्म होने के बाद जब सानंद वर्मा अमिताभ बच्चन साहब से जाकर मिले और कहा,’मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे दोबारा आपके साथ काम करने का मौका मिला।’ इसके जवाब में अमिताभ ने सानंद वर्मा की तरफ देखा तक नहीं। वो तब एक तस्वीर को घूर रहे थे। और तस्वीर को घूरते हुए ही, बिना सानंद की तरफ देखे बोले,’भगवान करे आपको तीसरा मौका मिले।’

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Amitabh Bachchan breakingnews latestnews Saanand Verma trendingnews