Bollywood : कई रिजेक्ट फिल्में भी कर चुके हैं अमिताभ बच्चन

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 12:04 AM

अमिताभ से जुड़ी पढ़िए अनसुनी कहानी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में कई फिल्में ऐसी की हैं जिन्हें पहले दूसरे एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। अब आपको बताते हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसे पहले फिरोज खान ने रिजेक्ट कर दिया था, इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म में काम किया। वहीं विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने तो फिल्म में काम करने के लिए 2 शर्त तक रख दी थीं।

इस वजह से फिरोज खान ने शूट को हां नहीं कहा

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश मेहरा फिल्म बना रहे थे हेमा फेरी जो साल 1976 में रिलीज हुई थी। मेकर्स फिल्म में अमिताभ बच्चन और फिरोज खान को लेना चाहते थे। लेकिन फिरोज ने काम करने से मना कर दिया था। फिरोज रविवार को काम नहीं करते थे और वह चाहते थे कि रविवार को शूट ना हो, लेकिन मेकर्स को रविवार को भी शूट करना था इसलिए फिरोज ने फिल्म को हां नहीं कहा।

अमिताभ बच्चन को दिया फिरोज का किरदार

इसके बाद अमिताभ बच्चन को फिरोज खान वाला रोल दिया गया। वहीं जो अमिताभ का रोल था उसके लिए विनोद खन्ना को लिया गया। हालांकि विनोद ने 2 शर्त रखी कि उन्हें अमिताभ के बराबर स्क्रीन टाइम मिले और फीस भी बिग बी से 1 लाख ज्यादा मिले। इसके बाद जब दोनों स्टार्स साथ आए तो फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई। सभी को फिल्म पसंद आई।

बजट से 5 गुना अधिक कमाई

फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें 2 लोगों की स्टोरी को दिखाया है विजय और अजय की जो लोगों को चीट करके कमाते हैं। फैंस को दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। फिल्म 1.6 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ कमाए थे।

Read Also : Bollywood : बॉक्स ऑफिस पर छाई आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Amitabh Bachchan Big B Bollywood breakingnews latestnews trendingnews