Liquor: अमृतसर में जहरीली शराब से 14 मृत्यु, सप्लायर गिरफ्तार

By digital | Updated: May 13, 2025 • 12:06 PM

अमृतसर जहरीली शराब कांड: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की जान चली गई है, जबकि 6 लोग गंभीर स्थिति में चिकित्सालय में भर्ती हैं। यह घटना सोमवार, 12 मई की रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों ने रविवार शाम को एक ही स्रोत से शराब खरीदी थी। इनमें से कुछ लोगों की मृत्यु सोमवार सुबह हो गई, लेकिन समय पर सूचना नहीं मिल पाई।

प्रशासन सख्त, सप्लायर और किंगपिन हिरासत में

एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार रात 9:30 बजे मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह और किंगपिन साहब सिंह सम्मिलित हैं। पूछताछ में यह सामने आया है कि शराब कई गांवों में एक ही चैनल से पहुंचाई गई थी।

5 गांवों में फैला जहरीली शराब का असर

अमृतसर जहरीली शराब कांड: अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी (Sakshi Sahni) ने कहा कि जहरीली शराब (Liquor) से पांच गांव प्रभावित हुए हैं। सरकार की ओर से मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो हर गृह जाकर पता लगा रही हैं कि किसने नकली शराब पी है। अब तक 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 6 चिकित्सालय में भर्ती हैं।

सरकार की चेतावनी– दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस ने इस घटना में दो FIR प्रविष्ट की हैं और सख्त धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि नकली शराब सप्लाई करने वालों और निर्माताओं के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अभी यह भी पड़ताल कर रही है कि इस शराब को किन कंपनियों से खरीदा गया था।

अन्य पढ़ें: Digvijaya Singh: भारत-पाकिस्तान को ट्रंप ने दी धमकी जानिये वज़ा
अन्य पढ़ें: Mumbai: फुटबोर्ड से लटकती महिलाएं, वायरल वीडियो से हड़कंप

# Paper Hindi News #AmritsarDeaths #AmritsarLiquorTragedy #FakeLiquor #Google News in Hindi #Hindi News Paper #PunjabNews #ToxicLiquor