Test Series: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को नया नाम मिला

By digital | Updated: June 10, 2025 • 11:17 AM

Anderson Tendulkar Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से आरंभ होने जा रही है। इस बार सीरीज को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा।

यह नाम भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सम्मान में रखा गया है।

पहले यह सीरीज “पटौदी ट्रॉफी” के नाम से खेली जाती थी। अब इंग्लैंड में खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 का हिस्सा भी है, जिससे इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है।

एंडरसन ने दी भविष्यवाणी, बताया भारत को खतरनाक

Anderson Tendulkar Trophy: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एंडरसन ने कहा कि यह सीरीज बेहद रोमांचक होगी।

उन्होंने माना कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत के पास प्रबल युवा खिलाड़ी हैं।

जसप्रीत बुमराह की रिवर्स स्विंग और भारत की तेज गेंदबाजी को उन्होंने खासतौर पर इंग्लैंड के लिए खतरा काहा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की बेसबॉल रणनीति का असर

इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में अपने आक्रामक “बेसबॉल” (Bazball) अप्रोच के लिए जानी जाती है। एंडरसन का मानना है कि यह शैली सीरीज को और रोमांचक बनाएगी।

मैच लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में खेले जाएंगे।

अन्य पढ़ें: Silver Rate Today: जानें आज चांदी की कीमत में कितना बदलाव
अन्य पढ़ें: Suraj Shinde: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में अनोखा रन आउट, वीडियो वायरल

# Paper Hindi News #Anderson Tendulkar Trophy #Bazball #Breaking News in Hindi #England Test Team #Google News in Hindi #Hindi News Paper #India vs England 2025 #Shubman Gill #Test Cricket #WTC 2025-27 J#asprit Bumrah