Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश में नई गठबंधन सरकार का आयोजन

By digital | Updated: June 11, 2025 • 4:16 PM

Amaravati Event: आंध्र प्रदेश की नई गठबंधन सरकार 12 जून को अमरावती में एक भव्य सार्वजनिक आयोजन की प्रबंध कर रही है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य न सिर्फ़ नए कार्यकाल की प्रारंभ को चिन्हित करना है, बल्कि आने वाले चार वर्षों की योजनाओं और विजन को भी जनता के सामने प्रस्तुत करना है।

मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण इस आयोजन की अगुवाई करेंगे।

शाम 5 बजे शुरू होने वाले इस “खुले घर” कार्यक्रम में सभी प्रमुख अधिकारी, विधायक, सांसद, जिला कलेक्टर और विभाग प्रमुख सम्मिलित होंगे।

आने वाले चार साल की रूपरेखा और योजनाएं होंगी घोषित

यह कार्यक्रम सरकार के चार सालाना शासकीय विजन का रोडमैप पेश करेगा। इसमें विकास योजनाएं, जनकल्याण कार्यक्रम, महिला और बाल कल्याण, शिक्षा और चिकित्सा जैसे अहम क्षेत्रों की प्राथमिकताएं ऐलान की जाएंगी।

सरकार की ओर से पहले ही सभी विभागों को निर्देश जारी कर समन्वय किया गया है।

इसी मंच पर मुख्यमंत्री पूर्व शासन की उपलब्धियों का भी ब्योरा देंगे और यह स्पष्ट करेंगे कि नई सरकार किन नीतियों के साथ आगे बढ़ेगी। गठबंधन के नेता राज्यभर में जीत का जश्न भी मनाएंगे।

अन्य पढ़ेंReversed Front-Bonfire: हॉन्गकॉन्ग में गेम खेलना भी बन गया देशद्रोह का मामला
अन्य पढ़ें: A New Sign Of Global Warming: आइसलैंड में रिकॉर्ड गर्मी

# Paper Hindi News #Amaravati #AndhraPradesh #ChandrababuNaidu #DevelopmentPlans #Hindi News Paper #NewGovernment #OathCeremony #PawanKalyan