Chandrababu Naidu : 2027 गोदावरी पुष्कर: अभी से तैयारी के आदेश, बड़ा फैसला!

By Sai Kiran | Updated: January 23, 2026 • 7:58 PM

Chandrababu Naidu : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वर्ष 2027 में होने वाले गोदावरी पुष्करों की तैयारियों को लेकर अमरावती में पहली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि इस महाकुंभ जैसे आयोजन में देश-विदेश से करीब 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कमी न रहे और अभी से व्यापक योजना बनाई जाए।

गोदावरी पुष्कर 26 जून से 7 जुलाई 2027 तक 12 दिनों तक आयोजित होंगे। पोलावरम, एलुरु, पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा जिलों में भव्य आयोजन की योजना तैयार की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मौजूदा घाटों के अलावा 139 नए घाटों के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है।

अन्य पढ़े: बांग्लादेश चुनाव: क्या सत्ता की चाबी थामेगी जमात-ए-इस्लामी?

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुष्करों से पहले पोलावरम (Chandrababu Naidu) परियोजना का कार्य पूरा किया जाए। साथ ही स्नान घाट, पेयजल, चिकित्सा सेवाएं, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में तीसरी बार गोदावरी पुष्कर आयोजित होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Andhra Pradesh News AP government plans AP Pushkaralu breakingnews chandrababu naidu Davos investments AP Godavari ghats Godavari Pushkaralu 2027 Polavaram Project Pushkaralu preparations