TTD: तिरुमला में भारी बारिश, श्रद्धालुओं के लिए जरूरी अलर्ट!

By digital | Updated: October 21, 2025 • 3:28 PM

तिरुमला (TTD) में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तिरुमला की पहाड़ियाँ घने बादलों से घिर गई हैं। भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु बारिश और ठंड की दोहरी मार झेल रहे हैं। आमतौर पर भक्तों की भीड़ से गुलज़ार रहने वाली माडा सड़कों (Mada Streets) इस वक्त लगभग सुनसान दिख रही हैं। कई श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए शेड्स और मंदिर परिसर के अंदरूनी भागों में शरण ले रहे हैं।

भारी बारिश से यात्रा प्रभावित

TTD प्रशासन की अपील

भक्तों से निवेदन

तिरुमला में लगातार बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक अलर्ट जारी किया है। TTD ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन के दौरान संयम और सतर्कता बनाए रखें।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper BhaktNews breakingnews TirumalaRain TirupatiWeather ttd TTDUpdates