Vizag tourism event : विशाखापट्टनम में नेशनल टूरिज्म मार्ट 2025 | AP-ADTOI समझौता…

By Sai Kiran | Updated: December 18, 2025 • 9:56 AM

Vizag tourism event : आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। देश की प्रमुख पर्यटन संस्था एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (ADTOI) के सहयोग से विशाखापट्टनम में ‘ADTOI नेशनल टूरिज्म मार्ट 2025’ का आयोजन किया जाएगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 13 और 14 फरवरी 2026 को आयोजित होगा, इसकी जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री कंदुला दुर्गेश ने दी।

इस संबंध में सचिवालय में पर्यटन मंत्री, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और ADTOI प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। मंत्री दुर्गेश ने कहा कि खूबसूरत समुद्री तट और बेहतर बुनियादी ढांचे वाला विशाखापट्टनम इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।

अन्य पढ़े: मसूद ने इंटरनेशनल और प्लेयर्स अफेयर्स पद संभालने से किया इंकार

उन्होंने बताया कि इस टूरिज्म मार्ट के माध्यम से (Vizag tourism event) आंध्र प्रदेश के तटीय पर्यटन, आध्यात्मिक स्थल, इको-टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म और एजेंसी क्षेत्रों को देशभर में प्रमोट करने का बड़ा अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से टूर ऑपरेटर्स, होटल मालिक और पर्यटन विशेषज्ञ भाग लेंगे।

बी2बी मीटिंग्स और पैनल चर्चाओं के जरिए स्थानीय पर्यटन से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक संपर्क स्थापित करने का मौका मिलेगा। इससे राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के विशेष सचिव अजय जैन, एपीटीडीसी की एमडी आम्रपाली काटा, ADTOI अध्यक्ष वेद खन्ना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper ADTOI agreement Andhra Pradesh tourism AP tourism news breakingnews domestic tour operators India India tourism expo Kandula Durgesh tourism National Tourism Mart 2025 tourism business meet Vizag trendingnews Vizag tourism event Vizag tourism mart