ईडी (ED) के बाद अब सीबीआई (CBI) ने भी की छापेमारी
Anil Ambani : कभी भारत के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार रहे अनिल अंबानी की परेशानियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद अब CBI ने भी उनके ठिकानों पर छापा मारा है।
अनिल अंबानी की बढ़ीं परेशानियाँ, CBI ने की कई ठिकानों पर छापेमारी
बिजनेसमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। (CBI) ने मुंबई में RCOM (रिलायंस कम्युनिकेशन) और अनिल अंबानी से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था।
यह कार्रवाई 13 जून 2025 को SBI द्वारा अनिल अंबानी के खाते को फ्रॉड घोषित किए जाने के बाद तेज़ हुई है। जानकारी के अनुसार, 66 वर्षीय उद्योगपति से ईडी ने उनकी ग्रुप कंपनियों द्वारा कथित रूप से किए गए करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाले और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। अब इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए CBI ने उनके 6 ठिकानों पर छापेमारी की है।
अनिल अंबानी का बिजनेस क्या है?
उन्होंने रिलायंस कैपिटल , रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर , रिलायंस पावर और रिलायंस कम्युनिकेशंस सहित कई सूचीबद्ध निगमों का नेतृत्व किया। 26 जून, 2025 तक अनिल की कुल संपत्ति वर्तमान में $1 बिलियन आंकी गई है।
अनिल अंबानी की कितनी कंपनियां हैं?
अनिल अंबानी समूह की चार फर्मों — रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM), रिलायंस कैपिटल (RCL), रिलायंस एनर्जी (REL) और रिलायंस नेचुरल रेसौरसेस लिमिटेड (RNRL) में निवेशकों की कुल संपत्ति १,४२,३८४ करोड़ रुपए तक पहुँच गई है, जबकि प्रवर्तकों की कुल अनुमानित धारिता करीब ८७,००० करोड़ रुपये हैं।
अंबानी की 1 मिनट की कमाई कितनी होती है?हर दिन और हर मिनट की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रोज़ाना की कमाई करीब 163 करोड़ रुपए है। यानी हर घंटे करीब 6.79 करोड़ रुपए और हर मिनट लगभग 11.3 लाख रुपए (₹11,30,000)।
अन्य पढ़ें: