Technology: अमेरिका में मेड इन इंडिया आईफोन 17 बेचेगा एप्प्ल

By Kshama Singh | Updated: August 20, 2025 • 7:38 PM

कंपनी के नए आईफोन मॉडल सितंबर में होंगे लॉन्च

एप्प्ल (Apple) भारत में अपने अपकमिंग आईफोन 17 लाइनअप के सभी मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग करेगा। इनमें दो प्रो मॉडल भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के नए आईफोन मॉडल सितंबर में लॉन्च होंगे। एप्प्ल लॉन्च के साथ ही अमेरिका (America) में मेड इन इंडिया आईफोन बेचेगा। Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के चलते एप्प्ल ने चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए डिवाइस प्रोडक्शन के लिए भारत का रुख किया है

भारत में 5 फैक्ट्रियों में आईफोन का प्रोडक्शन कर रहा एप्प्ल

एप्प्ल भारत में अभी अपनी 5 फैक्ट्रियों में आईफोन का प्रोडक्शन कर रहा है। इनमें से दो हाल के दिनों में खुली हैं। अमेरिका में आईफोन की मांग को पूरा करने के लिए कंपन भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर काम कर रही है। टेरिफ में जोखिम और भू-राजनीतिक तमावों के चलते एप्प्ल को मौजूदा क्वार्टर में व्यापार शुल्कों से करीब 1.1 अरब डॉल का नुकसान होने की आशंका है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिनों पहले एप्प्ल से भारत में आईफोन का प्रोडक्श न करने को कहा था।

Foxconn के प्लांट में पहले से ही हो रहा आईफोन का प्रोडक्शन

उनका कहना था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का प्रोडक्शन यूएस में ही होना चाहिए। इसके बावजूद एप्प्ल का फोकस भारत में अपना प्रोडक्शन जारी रखने और बढ़ाने पर है। भारत में आईफोन के प्रोडक्शन को लेकर टाटा ग्रुप केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले दो सालों के अंदर भारत के अंदर लगभग आधे से ज्यादा आईफोन का उत्पादन कर लेगी। तमिलनाडु में टाटा के Hosur प्लांट और बैंगलोर एयरपोर्ट के नजदीक Foxconn के प्लांट में आईफोन का प्रोडक्शन पहले से ही हो रहा है।

आईफोन का मूल देश क्या है?

आईफोन का मूल देश अमेरिका है। इसे अमेरिकी कंपनी एप्पल इंक द्वारा बनाया और डिजाइन किया जाता है। हालांकि आईफोन का निर्माण और असेंबलिंग अधिकतर चीन सहित अन्य देशों की फैक्ट्रियों में की जाती है। फिर भी इसका कॉन्सेप्ट, डिजाइन और हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया, अमेरिका में ही स्थित है।

सेब का पुराना नाम क्या था?

फलों में गिने जाने वाले सेब का कोई विशेष पुराना नाम नहीं था। हालांकि संस्कृत में इसे ‘सेव’ या ‘सेवफल’ कहा जाता था। अंग्रेजी में इसे हमेशा से ‘Apple’ ही कहा गया है। समय के साथ भाषाओं और क्षेत्रों के हिसाब से इसके नामों में मामूली परिवर्तन जरूर देखने को मिले।

एप्पल के मालिक कौन हैं?

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक एप्पल इंक का कोई एक मालिक नहीं है। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, जिसके शेयरधारक इसके असली मालिक हैं। वर्तमान में टिम कुक कंपनी के सीईओ हैं और वे ही इसके संचालन और नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालते हैं।

Sports: मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए : पृथ्वी शॉ

#Google News in Hindi Apple iPhone 17 Apple September launch iPhone manufacturing Made in India iPhone trendingnews US China trade