HSL : हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में मैनेजर समेत 47 पदों पर करें आवेदन

By Anuj Kumar | Updated: July 10, 2025 • 12:42 AM

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) ने मैनेजर, प्रोजेक्ट सुपरिटेंडेंट एवं डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर के कुल 47 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

कुल पद 47

मैनेजर (टेक्निकल) 3
प्रोजेक्ट सुपरिटेंडेंट (टेक्निकल) 2
डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर
टेक्निकल 14
सबमरीन 9
सिविल 3
एचआर 6
सिक्योरिटी 1
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन 1
डिजाइन 2
सीनियर कंसल्टेंट 3
कंसल्टेंट 3

आवेदन के लिए योग्यता 

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल/ नेवल आर्किटेक्चर विषयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फुलटाइम इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार मैनेजर पद (Manager Post) के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास न्यूनतम नौ वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता एवं कार्यानुभव का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा 

मैनेजर के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, प्रोजेक्ट सुपरिंटेंडेंट के लिए 57 वर्ष डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए 40 एवं 45 वर्ष, सीनियर कंसल्टेंट (Senior Consaltant) के लिए 62 वर्ष और कंसल्टेंट के लिए 62 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

ऐसे करें आवेदन 

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 9 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://hslvizag.in/hsl-cms/media/Final%20Advertisement%20Phase-1%20Recruitment%20-%20V10_Pre_Approved_2025%20-%20PFC.pdf

Read more : National: शिवसेना प्रमुख ने कहा.. मुख्यमंत्री को बदनाम करने की चल रही है साजिश

# Breaking News in hindi # Education news # Latest news # Manager news #Collage news #Hindi News #HSL news