Skin Care Tips: फेस पर ऑयल को कंट्रोल करने के लिए लगाएं ये फेस पैक

By Kshama Singh | Updated: July 8, 2025 • 7:56 PM

साफ और ग्लोइंग नजर आएगी आपकी स्किन

हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन ग्लोइंग और साफ हो। इसके लिए हम सभी जरूरी स्किन केयर भी करते हैं। लेकिन जब फेस पर एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने की बात आती है, तो हम स्क्रब करते हैं। लेकिन आप ऑयल (Oil) को कंट्रोल करने के लिए फेस पैक की मदद ले सकते हैं। इससे आपकी स्किन (Skin) पर मौजूद एक्स्ट्रा गंदगी साफ हो जाएगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑयल कंट्रोल करने के लिए कुछ फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अप्लाई करके आप ऑयल फ्री स्किन पा सकती हैं, साथ ही इससे आपकी स्किन भी साफ और ग्लोइंग नजर आएगी

चंदन और दही का फेस पैक

आप चंदन और दही का फेस पैक चेहरे पर लगा सकती हैं। इस तरह के फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन साफ हो जाएगी। साथ ही इससे आपके फेस पर अलग निखार आएगा और इस फेस पैक को आसान तरीके से बना सकती हैं।

ऐसे बनाएं चंदन और दही का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल फेस पैक

अगर आपके फेस पर ऑयल के कारण से रेडनेस होने लगी है, तो आप एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर फेस पैक लगाएं। इस तरह के फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन में मौजूद आसानी से साफ हो जाएगी। इससे आपके फेस पर ग्लोइंग नजर आएगी।

इन फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन साफ नजर आएगी। वहीं आपके फेस पर अलग सा निखार दिखाई देगा। आप सही तरह से इन फेस पैक को बनाकर लगाना है। साथ ही आपको ऑयली स्किन से भी छुटकारा मिल जाएगा।

फेस पैक लगाने के फायदे

फेस पैक को लगाने से चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा गंदगी साफ हो जाती है। साथ ही, चेहरे का रंग भी निखरता है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 बार करें। इसके बाद आपको पार्लर जानें कि या महंगे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी त्वचा में नेचुरली निखार नजर आएगा। बस आपको ऑयली त्वचा के हिसाब से फेस पैक की सामग्री को चूज करना होगा।

रात में Oily Skin पर क्या लगाना चाहिए?

क्लीनज़र (Face Wash), टोनर (Oil Control के लिए),सीरम (अगर स्किन पर पिंपल्स या दाग हैं)

ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेस पैक लगाना चाहिए?

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Fuller’s Earth Pack)

ऑयली स्किन हटाने के लिए क्या लगाएं?

ये ऑयल ग्लैंड्स को बैलेंस करता है और पोर्स को छोटा दिखाता है।

Read More : Technology: भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन

Beauty Tips breakingnews Face Pack face pack for oily face latestnews Oily Skin skin care tips