IPS की हैं पत्नी
झुंझुनूं: राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को 222 अफसरों का तबादला हुआ लेकिन इन सबके बीच शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं जिले के प्रशासनिक बदलाव ने सबका ध्यान खींच लिया है। Rajasthan राजस्थान कार्मिक विभाग की नई तबादला सूची में झुंझुनूं जिला सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। कारण भी खास है कि जिले के एसपी और युवा आईपीएस बृजेश उपाध्याय की पत्नी और (UP) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अफसर सृष्टि को झुंझुनूं में ही स्पेशल पोस्टिंग दी गई है।
यूपी से राजस्थान तक, सृष्टि की खास एंट्री
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीसीएस) से चयनित सृष्टि बीते चार महीने से एपीओ थीं। अब उन्हें विशेष पोस्ट तैयार कर सहायक निदेशक, लोक सेवा प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, झुंझुनूं का जिम्मा सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह पोस्टिंग उन्हें विशेष स्वीकृति के तहत दी गई है। दरअसल, सृष्टि की राजस्थान एंट्री तब शुरू हुई जब उनके पति बृजेश उपाध्याय करौली में एसपी के रूप में पदस्थापित थे।
इसी दौरान सृष्टि ने डेपुटेशन प्रक्रिया के तहत आवेदन किया था। इसी बीच वे यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में एपीओ चल रही थी। अब राज्यपाल की आज्ञा से और प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें अब झुंझुनूं जिले में अहम भूमिका दी गई है। ऐसे में तबादलों में झुंझुनूं जिले के बड़ी खास बात यही रही कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीसीएस) की अफसर सृष्टि को भी राजस्थान के झुंझुनूं में विशेष स्वीकृति पर पदस्थापित किया गया है।
झुंझुनूं जिले में विशेष पद के साथ विशेष पोस्टिंग
बताते चले कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली सृष्टि यूपी सिविल सर्विसेज की अधिकारी हैं। वे बीते चार महीने से एपीओ चल रही थीं। सोमवार को जारी 222 अफसरों की सूची के अंत में विशेष रूप से उल्लेखित करते हुए लिखा गया है कि यूपीपीसीएस की अफसर सृष्टि को झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर सहायक निदेशक, लोक सेवा प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग का जिम्मा दिया गया है। प्रशासिनक हलकों से लेकर आम व खास में चौकान्ने और सबका ध्यान अपनी खींचने वाला रहा क्योंकि वे उत्तरप्रदेश सेवा की अधिकारी है और उन्हें राजस्थान में भी राजधानी की बजाय झुंझुनूं जिले में विशेष पद के साथ पोस्टिंग दी गई है जो झुंझुनूं जिले में संभवत पहली बार पद होगा।
राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है?
सबसे पूर्वी जिला: धौलपुर। सबसे पश्चिमी जिला: जैसलमेर। सबसे उत्तरी जिला: गंगानगर।
झुंझुनू किसके लिए प्रसिद्ध है?
झुंझुनू जिला भारत के राजस्थान Rajasthan का एक जिला है। झुंझुनू एक पुराना और ऐतिहासिक शहर है जिसका अपना ज़िला केंद्र है। यह जिला अपनी भव्य हवेलियों पर भित्तिचित्रों के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला शेखावाटी क्षेत्र के भीतर आता है।
अन्य पढ़ें: