AR Rahman ने एक महीने बाद दिया हेल्थ अपडेट

एआर रहमान

एआर रहमान बीते साल से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, पिछले महीने रहमान को हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जिसके बाद अब सिंगर ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को लेकर पिछले महीने हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वहीं, अब एक महीने बाद सिंगर ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। साथ ही रहमान ने अपनी पर्सनल लाइफ और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी बात की है। 

एआर रहमान क्या बोले?

दरअसल, हाल ही में एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में इस सब पर बात की। इस दौरान रहमान ने अपनी हेल्थ पर बात करते हुए कहा कि पेट की समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। रहमान ने बताया कि ये सब उपवास और प्लांट बेस्ट डाइट लेने की वजह से हुआ था। उन्होंने फैंस और चाहने वालों को भी थैंक्स किया।

पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव

इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद रहमान ने अपनी पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव पर भी बात की। सिंगर ने कहा कि अपनी निजी जिंदगी के अप और डाउंस को पब्लिक करते हुए फैंस का आभार जताया। ये उनके लिए था जो उन्हें सुपरहीरो मानते हैं। साथ ही उन्हें मिलने वाले ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए भी उन्होंने लोगों का आभार जताया है।

अमेरिका के 18 शहरों का करेंगे दौरा

गौरतलब है कि एआर रहमान अपने सिंगिंग दौरे में बिजी हैं। 3 मई को मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में रहमान का एक संगीत कार्यक्रम शेड्यूल है। वे इस साल अपने ‘वंडरमेंट’ संगीत कार्यक्रम के साथ अमेरिका के 18 शहरों का दौरा भी करने वाले हैं। साथ ही रहमान, कमल हासन की फिल्म ‘डाक लाइफ’ के लिए भी म्यूजिक तैयार कर रहे हैं।

2024 में लिया था अलग होने का फैसला

वहीं, अगर रहमान की बात करें तो सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को पिछले साल खूब चर्चा में रहे थे। गौरतलब है कि रहमान और सायरा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया और अलग हो गए। साल 1995 में दोनों ने शादी की थी और 2024 में इन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था।

red:more:aarti chhabria :मिस इंडिया बनीं आरती छाबड़िया, अक्षय संग किया काम.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *