Sports : बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं अश्विन

By Anuj Kumar | Updated: September 4, 2025 • 12:21 PM

चेन्नई । भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन आईपीएल (R Ashwin) से संन्यास के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (BBL) में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस लीग से नहीं खेला है। ऐसे में अगर अश्विन बीबीएल के लिए करार करते हैं तो अन्य भारतीय खिलाड़ियों का भी संन्यास के बाद एक नया विकल्प मिल जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया संपर्क

एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने स्वयं अश्विन से संपर्क किया है। उन्होंने अश्विन के आईपीएल से संन्यास लेने के तुरंत बाद उनसे बात की। ग्रीनबर्ग ने कहा कि अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी के बीबीएल में आने से लीग का आकर्षण बढ़ेगा।

विशेष व्यवस्था की तैयारी

हालांकि, बीबीएल में अश्विन को लाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक खास व्यवस्था करनी पड़ सकती है। कारण यह है कि अधिकांश टीमों ने अपने खिलाड़ियों पर अपना पर्स खर्च कर दिया है। ऐसे में अश्विन को देने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होंगे।

प्रति मैच भुगतान का मॉडल

सूत्रों की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर की तरह अश्विन को प्रति मैच के हिसाब से भुगतान कर सकती है। दो सत्र पहले वॉर्नर को हर मैच के लिए लगभग 80,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 46 लाख रुपये मिलते थे। ऐसे में अश्विन के लिए भी इसी तरह का करार तैयार किया जा सकता है।

ब्रांड और एंडोर्समेंट भी होंगे शामिल

संभावना है कि इस डील में ब्रांड या एंडोर्समेंट कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल किए जाएं। अगर अश्विन और बीबीएल के बीच यह समझौता होता है तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी मिलेगा रास्ता

इस कदम से उन भारतीय क्रिकेटरों को भी नया विकल्प मिलेगा, जिन्हें टीम इंडिया या आईपीएल में जगह नहीं मिल पाती। ऐसे खिलाड़ी भविष्य में बीबीएल का रुख कर सकते हैं

अश्विनी कुमार किसके पुत्र थे?

अश्विनी कुमार भगवान सूर्य और संज्ञा (या संजना) के पुत्र थे. वे दो जुड़वां भाई थे, जिनका नाम नासत्य और दस्त्र था. इनका नाम अश्विनी कुमार इसलिए पड़ा क्योंकि इनका जन्म सूर्य देव द्वारा अश्व (घोड़े) का रूप लेने के बाद हुआ था. 

Read More :

# BBL news # Brand news # CA news # R Ashwin news #Breaking News in Hindi #David Varner news #Latest news #Sports news