India की कड़ाई के बीच असीम मलिक को मिला पाक NSA का जिम्मा

By digital | Updated: May 1, 2025 • 12:31 PM

इंडिया के पहलगाम आतंकी आक्रमण पर कड़ी प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान ने अपने सुरक्षा ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को अब देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। यह कदम इंडिया की सैन्य प्रतिक्रिया और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच उठाया गया है।

पहलगाम आक्रमण के बाद पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी

हाल ही में हुए पहलगाम उग्रवादी आक्रमण के बाद इंडिया का रुख बेहद निर्णायक और सख्त रहा है।

इसी परेशानी और दबाव के माहौल में पाकिस्तान ने असीम मलिक को NSA का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, ताकि सुरक्षा रणनीति को और आक्रांत बनाया जा सके।

कौन हैं असीम मलिक?

लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक आधुनिक में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रधान हैं।

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की उकसावे भरी हरकतें

सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हिन्दुस्तानी सेना को कई बार अंकुश रेखा के पार से हुई गोलीबारी का सामना करना पड़ा

अन्य पढ़ें: Bangladesh में शेख मुजीब वाले नोटों पर रोक
अन्य पढ़ें: Rules changed from May 1-सिलेंडर सस्ता, ATM खर्चीला

# Paper Hindi News #AsimMalik #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaResponse #ISIChief #LOCFiring #PahalgamAttack #PakistanArmy #PakistanNSA #SecurityChangePakistan