दर्द और मातम दे गया डोमिनिकन रिपब्लिक में हुआ हादसा, अब तक 184 लोगों की हुई मौत

By digital@vaartha.com | Updated: April 10, 2025 • 5:04 AM

डोमिनिकन में नाइट क्लब की छत गिरने से अब तक कम से कम 184 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव टीमें मलबे में लोगों की तलाश कर रही हैं।

सैंटो डोमिंगो: डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब की छत गिरने से कम से कम 184 लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सैंटो डोमिंगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गायकों, संगीत प्रेमियों, एथलीट और सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि मंच पर मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं, तभी नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगी और देखते ही देखते भरभरा कर पूरी छत ढह गई। 

मलबे में की जा रही है लोगों की तलाश

अधिकारियों के मुताबिक, छत ढहने से डांस फ्लोर पर नाच रहे कम से कम 184 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। आपातकालीन अभियान के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि बचाव दल मलबे में उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिनके जीवित होने की संभावना है। मेंडीज ने कहा, ‘‘हम मलबे के नीचे लोगों की तलाश के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि महज 54 की ही अभी शिनाख्त की जा सकी है। 

इजरायल कर रहा है मदद

अधिकारियों ने बताया कि 28 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मलबे से 145 लोगों को निकाला जा चुका है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए प्यूर्टो रिको और इजरायल के बचाव दल भी डोमिनिकन गणराज्य पहुंचे है। 

कई सवालों के नहीं मिले जवाब

नाइट क्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि जेट सेट नाइट क्लब की इमारत का अंतिम बार निरीक्षण कब किया गया था। नाइट क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है। राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने हादसे पर दुख जताया है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews