Internation: ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज ने इजरायल को दिया झटका

By Vinay | Updated: August 11, 2025 • 4:23 PM

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इजरायल को बड़ा झटका दिया है। अल्बनीज ने सोमवार को कहा कि उनका देश फलस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा। इसके साथ ही वह फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं की कतार में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने संकेत दिया है कि वो भी ऐसा करेंगे।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उनके मंत्रिमंडल के भीतर और ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों से फलस्तीन को मान्यता देने की अपील की जा रही थी साथ ही गाजा में लोगों की पीड़ा और भुखमरी को लेकर आलोचना भी बढ़ रही थी।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इजरायल को बड़ा झटका दिया है। अल्बनीज ने सोमवार को कहा कि उनका देश फलस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा। इसके साथ ही वह फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं की कतार में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने संकेत दिया है कि वो भी ऐसा करेंगे।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उनके मंत्रिमंडल के भीतर और ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों से फलस्तीन को मान्यता देने की अपील की जा रही थी साथ ही गाजा में लोगों की पीड़ा और भुखमरी को लेकर आलोचना भी बढ़ रही थी।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने बताया समाधान

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मान्यता ‘‘फलस्तीनी प्राधिकरण से मिले आश्वासनों पर आधारित है।’’ इन आश्वासनों में फलस्तीन सरकार में हमास की कोई भूमिका ना होना, गाजा का निरस्त्रीकरण और चुनाव कराना शामिल हैं। अल्बनीज ने कहा, ‘‘दो-राष्ट्र समाधान ही पश्चिम एशिया में हिंसा के चक्र को तोड़ने और गाजा में संघर्ष, पीड़ा और भुखमरी को समाप्त करने को लेकर मानवता की सबसे बड़ी उम्मीद है।’’

ये ही पढ़े

#IsraelPalestine Australia breaking news Ghaza Hindi News International Israel letest news