Ayodhya : एलन मस्क के पिता एरोल मस्क पहुंचे अयोध्या, जय श्री राम के नारे से गूंजा एयरपोर्ट

By Kshama Singh | Updated: June 4, 2025 • 10:30 PM

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत दौरे पर

भारत दौरे पर आए अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क बुधवार की दोपहर रामनगरी अयोध्या पहुंचे। इसके बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता परिवार समेत रामलला के दर्शन के लिए राममंदिर पहुंचे। दोपहर 2:15 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका चार्टर्ड प्लेन उतरा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्क को रामलला के दर्शन के लिए ले जाया गया। अयोध्या में उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही।

शुद्ध भारतीय अंदाज में मौजूद लोगों का एरोल ने किया अभिवादन

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एरोल मस्क ने मीडिया के सामने शुद्ध भारतीय अंदाज में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। हनुमानगढ़ी के महंत हेमंत दास की मौजूदगी में उन्होंने जय श्री राम का भी उद्घोष किया। जय श्री राम के उद्घोष से एयरपोर्ट गूंजता रहा। भारत में निवेश योजना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि निवेश के संबंध में ही मेरा यह भ्रमण है। भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है मैं इसका सम्मान करता हूं।

देश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का हुआ आगमन

तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष महंत श्री गिरि ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में देश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का आगमन हुआ। इसके अलावा देशी-विदेशी राजनयिक और वहां की सरकारों के प्रभावशाली नेताओं का भी आगमन हुआ। अब राजा राम की प्रतिष्ठा हो रही है तो दुनिया के सबसे अमीर अमेरिकी उद्योग पति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भी बुधवार को अयोध्या पहुंचे हैं। यह सब लक्ष्मी पति विष्णु के अवतारी भगवान राम की ही, कृपा है।

एयरपोर्ट पर पुजारियों-अधिकारियों ने किया स्वागत

एरोल मस्क अपने चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या पहुंचे। दोपहर 2:15 बजे उनका चार्टर्ड प्लेन महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचा। अयोध्या एयरपोर्ट पर पुजारियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एरोल मस्क ने एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शुद्ध भारतीय अंदाज में मीडिया के सामने लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने राम मंदिर में जाकर रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। जिसके बाद वे हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन-पूजन किए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Errol Musk #Google News in Hindi #Hindi News Paper Ayodhya breakingnews Errol Musk latestnews Musk trendingnews