Ayodhya: हनुमानगढ़ी फरमान: प्रसाद विक्रेताओं के लिए नए निर्देश

By Surekha Bhosle | Updated: July 1, 2025 • 12:51 PM

प्रसाद विक्रेताओं की जिम्मेदारी

अयोध्या (Ayodhya) में हनुमान जी महाराज को अर्पित किए जाने वाले लड्डू प्रसादों (Laddu Prasad) की बिक्री करने वालों विक्रेताओं को अब अपनी-अपनी दुकान से बिकने वाले लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता और दुकान का नाम प्रसाद के डिब्बे पर लिखना होगा. ये आदेश अयोध्या की सबसे बड़ी और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी की ओर से जारी किया गया है।

राम नगरी अयोध्या Ayodhya की सबसे बड़ी और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से यहां के सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश का पालन आज से सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को करना होगा. हनुमानगढ़ी पीठ ने सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को ये आदेश दिया है कि सभी को अपनी-अपनी दुकान से बिकने वाले लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता और दुकान का नाम प्रसाद के डिब्बे पर लिखना होगा।

ये आदेश उन प्रसाद विक्रेताओं के लिए जारी किया गया है जो अयोध्या Ayodhya में हनुमान जी महाराज को अर्पित किए जाने वाले प्रसादों की बिक्री करते हैं. अब देसी घी के अलावा अगर कोई मिलावटी प्रसाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हनुमानगढ़ी के सभी पांचों ने इस संबंध में कई बार बैठक की।

आज से करना होगा आदेश का पालन

अब सभी की एक राय से हनुमानगढ़ी पीठ से ये आदेश जारी किया गया है. 1 जुलाई 2025 यानी आज से भक्ति पथ और दर्शन पथ पर मौजूद सभी प्रसाद विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकान पर बिकने वाले प्रसाद की गुणवत्ता के साथ-साथ प्रसाद के सभी डिब्बों पर अपना नाम भी लिखना होगा।

एक वर्ष पहले किया गया था ये फैसला

दरअसल, एक वर्ष पहले हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के शीर्ष महंतों ने बैठक कर ये फैसला किया था कि हनुमान जी को सिर्फ देसी घी के लड्डू ही प्रसाद रूप में चढ़ाए जाएंगे. विक्रेताओं से कह दिया गया था कि वो अन्य सामग्री से लड्डू न बनाएं, लेकिन इस बीच बाहर से आए दुकानदारों ने थोक में रिफाइंड से लड्डू बनाकर बेचना शुरू कर दिया. हनुमानगढ़ी की छवि धूमिल होते देख अब ये आदेश जारी किया गया है।

10 जुलाई से शुरू होने वाला है झूला उत्सव

बता दें कि 10 जुलाई से अयोध्या धाम में सुप्रसिद्ध सावन झूला मेला उत्सव आरंभ होने वाला है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश भर में कांवड़ मार्गों में लगने वाले सभी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों के बाहर लगे बोर्डों पर अपना-अपना नाम अंकित करने का शासना आदेश जारी किया है, जिसे अनुपालन में सभी अधिकारी लगे हुए हैं।

Read more: Ayodhya : श्रीराम मंदिर की मजबूती के लिए टाइटेनियम जैसी उच्च धातु का उपयोग

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Ayodhya #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews