बहराइच सड़क हादसा: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज थाना प्रदेश में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर गुरुवार रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ। मदनी हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें एक ही कुटुंब के लोग सवार थे।
कैसे हुआ घटना ?
पुरैनी गांव निवासी मंशाराम की बेटी की तिलक रस्म कैसरगंज के रुकनापुर गांव में हुई थी। रस्म के बाद स्वजन ऑटो से लौट रहे थे तभी यह घटना हो गया।
डंपर की स्पीड इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और अवसर पर ही 5 लोगों की मृत्यु हो गई।
मृत्युकों व जख्मीलों की सूची
मृत्यु:
- भगवान प्रसाद (40)
- अनिल (15)
- खुशबू (35)
- हरीशचंद्र (45)
- जयकरन (40)
जख्मी:
- नंदू 32 साल, राजितराम 10 साल, सत्या 7 साल, चंदन 12 साल, मंगल 55साल, जीवनलाल 50 साल, कैलाशा 40 साल, रामदीन 50 साल, नंदलाल कश्यप 40 साल, शांति देवी 50 साल
बहराइच सड़क हादसा: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। जख्मीलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जख्मीलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा को लेकर सीएम का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि हर एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चिकित्सालय बनाए जाएं, ताकि दुर्घटना के वक्त शीघ्र उपचार हो सके। उन्होंने कहा, जैसे फूड प्लाजा होते हैं, वैसे ही हेल्थ प्लाजा भी होने चाहिए।