Latest Hindi News : कर्नाटक में बैंक कर्मियों को बांधकर 58 किलो सोना व 8 करोड़ नगदी लूटे

By Anuj Kumar | Updated: September 17, 2025 • 7:45 PM

बेंगलुरु। कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चादचान कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की शाखा में मंगलवार शाम को लूट की घटना ने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी। पांच लुटेरों ने सेना की तरह वर्दी पहनकर बैंक में धावा बोला और स्टाफ को बंधक बनाकर 58 किलो सोना और करीब 8 करोड़ रुपए नकद लूट लिए। लुटेरे बैंक से फरार हो गए, लेकिन उनकी इस्तेमाल की गई कार महाराष्ट्र के पंढरपुर से बरामद हुई है। कर्नाटक (Karnatka) और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त रूप से पंढरपुर और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

शाम 5 बजे की वारदात, स्टाफ बंधक बना

मीडिया रिपोर्ट (Media Reports) में पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। लुटेरे देसी पिस्तौलों और अन्य हथियारों से लैस थे। उन्होंने बैंक में घुसते ही मैनेजर, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और अलार्म दबाने से रोका। इसके बाद सभी को रस्सियों से बांधकर तिजोरी तोड़ दी और सोना व कैश लूट लिया। लूट के बाद लुटेरे सफेद रंग की कार में फरार हो गए।

कार पंढरपुर से बरामद, मिले सबूत

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि बुधवार सुबह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में एक सुनसान जगह पर वही कार बरामद हुई। कार खाली थी, लेकिन उसमें लूट के सबूत जैसे रस्सियां और मास्क मिले। कर्नाटक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार नंबर ट्रेस कर लिया गया है और वही वाहन लुटेरों का था। शक है कि आरोपी कार छोड़कर पैदल या अन्य साधन से फरार हुए होंगे।

संयुक्त पुलिस अभियान शुरू

दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त टीम ने पंढरपुर, सोलापुर और सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है। महाराष्ट्र पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हम सीमा पर नजर रख रहे हैं और सभी संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।

पिछली डकैतियों से जुड़ सकता है मामला

यह लूट कर्नाटक में हाल ही में हुई बैंक डकैतियों से जुड़ी लग रही है। कुछ महीने पहले दावणगेरे में एसबीआई शाखा से 17 किलो सोना चोरी का मामला सामने आया था, जो मनी हाइस्ट सीरीज से प्रेरित बताया गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि लुटेरे संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बैंक की कमजोर सुरक्षा का फायदा उठाते हैं।

नुकसान 60 करोड़ से ज्यादा का अनुमान

बैंक अधिकारियों के अनुसार, लूटा गया सोना ग्राहकों के गिरवी रखे जेवरात थे और नकदी दैनिक लेन-देन का हिस्सा थी। कुल नुकसान का आकलन 60 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और पड़ोसी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Read More :

# Benglore news # Karnatka news # Money Highest Series news # State Bank of India news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Maharasthra News