RBI: त्रिपुरा में आज बैंक रहेंगे बंद-जानें वजह और अन्य राज्यों की स्थिति

By digital | Updated: May 26, 2025 • 11:33 AM

Tripura Bank Holiday 26 May: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर के बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, हर रविवार को भी बैंकों की छुट्टी होती है।

बाकी शनिवारों को बैंक सामान्य रूप से खुले रहते हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त कुछ प्रादेशिक त्योहारों और जयंती पर राज्य-स्तरीय अवकाशयां प्रख्यापित की जाती हैं।

26 मई 2025 को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे?

Tripura Bank Holiday 26 May: आज, यानी सोमवार 26 मई 2025 को त्रिपुरा राज्य में काजी नजरुल इस्लाम (Nazrul Islam) की जयंती के उपलक्ष्य में बैंकों की अवकाश घोषित की गई है। सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही बैंक आज बंद रहेंगे।

यदि कोई ग्राहक इस बात से अनजान होकर बैंक पहुंचेगा, तो उसे बिना कार्य के वापस लौटना पड़ेगा।

कौन थे काजी नजरुल इस्लाम?

काजी नजरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के मशहूर कवि, लेखक, संगीतकार और क्रांतिकारी थे।

त्रिपुरा सरकार हर वर्ष उनकी जयंती (26 मई) को श्रद्धांजलि स्वरूप राज्यभर में छुट्टी घोषित करती है, जिसमें बैंक भी सम्मिलित हैं।

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन त्रिपुरा में आज भी UPI, IMPS, मोबाइल बैंकिंग, और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। ग्राहक डिजिटल माध्यमों से अपने वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं।

29 मई को शिमला में भी बैंक रहेंगे बंद

इस हफ्ते एक और छुट्टी 29 मई को शिमला में होगी। इस दिन महाराणा प्रताप जयंती के मौका पर बैंकों की छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि यह छुट्टी सिर्फ़ हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों तक सीमित है।

1 जून और महीने का आखिरी शनिवार: स्थिति स्पष्ट

इस बार महीने का आखिरी शनिवार (31 मई)पांचवां शनिवार है, इसलिए इस दिन बैंकों में सामान्य कार्य होगा। यह छुट्टी का दिन नहीं है।

अन्य पढ़ें24 May Gold Rate: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर तेजी
अन्य पढ़ें: Indian Stock Market: शेयर बाजार में वापसी, आईपीओ की रफ्तार तेज

# Paper Hindi News #BankHoliday #Google News in Hindi #Hindi News Paper #KaziNazrulJayanti #May2025BankHoliday #RBIUpdates #TripuraNews