Bank Holiday: सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये क्यों दी है छुट्टी

By Ajay Kumar Shukla | Updated: May 11, 2025 • 11:55 PM

बैंक में छुट्टी होने से ग्राहकों को उठानी पड़ी परेशानी

सोमवार को सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। 12 मई को बैंक देश के ज्यादातर राज्यों में बंद रहने वाले हैं। यानी, एसबीआई, HDFC Bank, ICICI Bank, PNB, BOB जैसे तमाम बैंक बंद रहने वाले है। RBI ने सोमवार 12 मई 2025 को छुट्टी क्यों दी है। सोमवार 12 मई को बैंक बुद्ध पूर्णिमा के कारण बंद रहेंगे। देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक सोमवार को बंद रहने वाला है। बुद्ध पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार यह छुट्टी ज्यादातर राज्यों में होती है। बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

शनिवार और रविवार को भी बैंक में छुट्टी थी

मई में नियमित साप्ताहिक छुट्टियां के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सभी रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 मई को बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक 10 और 24 मई को बंद रहने वाले हैं।

मई 2025 में राज्यों के मुताबिक बैंक छुट्टी की लिस्ट

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी?

हां, इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए पैसों का ट्रांजेक्शन बिल पेमेंट और दूसरी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, बैंक ब्रांच में कामकाज नहीं होगा, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जरूरी काम पहले से निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bank Holiday breakingnews latestnews trendingnews