UP : बाराबंकी में बस पर गिरा बरगद का पेड़, पांच शिक्षकों की मौत,17 घायल

By Anuj Kumar | Updated: August 8, 2025 • 1:05 PM

बाराबंकी। हैदरगढ़ जा रही बस पर अचानक बरगद का पेड़ गिर गया। घटना में पांच शिक्षक समेत छह की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की सुबह से हो रही तेज बारिश (Heavy Rain) में बाराबंकी (Barabanki) से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज पर अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसमें पांच शिक्षकों समेत छह की मौत हो गई।

सिर्फ एक ही पहचान हो पाई है, जिसमें नगर के गुलहरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा शामिल हैं। सभी की पहचान कराने में पुलिस लगी है। वहीं, 17 लोग और चोटिल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ में शिक्षा विभाग की एनसीईआरटी (NCERT) संबंधित ट्रेनिंग चल रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए पांच शिक्षक जा रहे थे, जो बस के आगे के हिस्से पर बैठे थे।

बचाव में डेढ़ घंटे लगे

तेज बारिश में लगातार वन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ। पेड़ काट कर अलग किया गया, जिसमें चालक और तीन की लाशें मिली हैं। वहीं, शीशा तोड़ कर पीछे से अन्य यात्रियों को निकाला गया। इस दौरान चीख-पुकार से मानो क्षेत्र गूंज रहा हो। हर व्यक्ति लोगों के बचाव में लगा था।

Read more : National : बांग्लादेश अब भारत में फैलाना चाहता है आतंकी गतिविधियां

# Barabanki news # Breaking News in hindi # Heavy Rain news # Hindi news # Latest news # NCERT news