National : भारतीय नर्स की जान बचाने की जंग: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

By Anuj Kumar | Updated: July 14, 2025 • 7:25 AM

नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को यमन में 16 जुलाई को फांसी दिए जाने की आशंका के बीच, उसे बचाने के लिए भारत के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई सोमवार (15 जुलाई) को न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ करेगी।

कौन हैं निमिषा प्रिया?

निमिषा प्रिया पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अंतिम अपील की थी, जिसे 2023 में खारिज कर दिया गया। फिलहाल वे यमन की राजधानी सना (Sana’a) की जेल में बंद हैं।

क्या है सुप्रीम कोर्ट में याचिका का मकसद?

क्या है ‘ब्लड मनी’ का प्रावधान?

सुप्रीम कोर्ट की प्रतिक्रिया:

क्या है अगला कदम?

परिवार और संगठन की अपील:

निमिषा प्रिया के परिवार और “Save Nimisha Priya International Action Council” ने भारत सरकार से अपील की है कि वह राजनयिक प्रयासों को तेज करे, ताकि 16 जुलाई से पहले कोई समाधान निकाला जा सके।

डेथ रो पर इंडियन नर्स कौन है?

निमिषा प्रिया (मलयालम: जन्म 1 जनवरी 1989) एक भारतीय नर्स और सजायाफ्ता हत्यारा है। 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, वह 2018 से यमन की केंद्रीय जेल में मौत की सज़ा काट रही है। उसे 16 जुलाई 2025 को फाँसी दी जानी है।

Read more : International : गाजा में इजराइली हमले में 6 बच्चों सहित 32 लोगों की मौत

# Blood Money news # Breaking News in hindi # Hindi news # Justice Vikramnath news # Latest news # Nimisha Priya news # Supreme Court news