IPL 2025: BCCI का एक्शन, ऑस्ट्रेलियाई चैनल को अधिसूचना

ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट

ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट: आईपीएल 2025 अब प्लेऑफ की रेस में दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है, वहीं इस बीच एक नया विवाद सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पॉडकास्ट चैनल ग्रेड क्रिकेटर को IPL 2025 से जुड़े वीडियो हटाने के लिए कानूनी अधिसूचना भेजा है।

Advertisements

वीडियो हटाने का कारण क्या था?

ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर्स सैम पैरी और इयान हिगिंस ने खुद इस बात की तसदीक की कि उन्हें 26 April 2025 को बीसीसीआई और आईपीएल की ओर से एक लीगल अधिसूचना मिला। इस अधिसूचना में आईपीएल मैच की तस्वीरों के व्यावसायिक उपयोग को लेकर आपत्ति जताई गई थी।
हालांकि, बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक संपादकीय इरादे के लिए मैच की तस्वीरों का व्यवहार किया जा सकता है, लेकिन कमर्शियल प्रयोजनो के लिए इसकी इजाजत नहीं है।

Advertisements
ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट

ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट: बिग बास्केट बना झगड़ा का कारण

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘थे बिग आईपीएल ब्रेकफास्ट’ नामक शो में भारतीय किराना ऐप बिग बास्केट को उत्तरदायीक के तौर पर दिखाया गया था। यही कारण बीसीसीआई की आपत्ति का मुख्य केंद्र बना। इस कारण चैनल को अपने यूट्यूब(youtube), इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Face book) और X (Twitter) से सभी वीडियो हटाने पड़े।

शो का नाम भी बदलेगा

सैम पैरी ने 28 April 2025 को अपने पॉडकास्ट में बताया कि अब शो का नाम “थे बिग क्रिकेट टूर्नामेंट ब्रेकफास्ट” किया जा सकता है। उन्होंने अपने दर्शकों को विश्वास दिलाया कि आईपीएल से जुड़ी कवरेज जारी रहेगी, लेकिन अब बीसीसीआई के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।

भारत आने की तैयारी में पॉडकास्टर्स

गौरतलब है कि सैम पैरी और इयान हिगिंस इस हफ्ते लाइव शो के लिए भारत आ रहे हैं। अब देखना होगा कि बीसीसीआई की सख्ती के बाद उनका नया शो दर्शकों को कितना पसंद आता है।

अन्य पढ़ें: Bihar में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन
अन्य पढ़ें: Mumbai Indians-की एंट्री से बढ़ा रोमांच, उम्मीदों पर संकट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *