बीसीसीआई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी आक्रमण ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस आक्रमण में 26 मासूम पर्यटकों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के विरुद्ध तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। अब इस मामला पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी कड़ा रुख अपनाया है।
बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखा पत्र, इंडिया-पाक मैच पर जताई आपत्ति
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि इंडिया फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच खेलने के मूड में नहीं है। विशेषकर आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज मुकाबलों में तो बिल्कुल नहीं।
इस कदम को सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस का समर्थन मिल रहा है, जो आरंभ से ही पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को समाप्त करने की मांग कर रहे थे।

आगामी टूर्नामेंट्स पर असर, एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप पर संकट
सितंबर 2025 में इंडिया में होने वाले महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है। लेकिन पाकिस्तान इंडिया में मैच खेलने से इनकार कर चुका है। वहीं, इंडिया भी तटस्थ स्थल तय करने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाया है।
इसके अलावा, एशिया कप 2025, जिसकी मेजबानी इंडिया को मिली है, उसके इंतज़ाम को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट को दुबई या श्रीलंका जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है।
पिछली बार भी हाइब्रिड मॉडल में हुआ था एशिया कप
2023 में भी जब पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी, तब इंडिया ने वहां जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया और टीम इंडिया ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे। उस टूर्नामेंट में इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।