सट्टेबाजी ऐप मामले : यूट्यूबर्स को बुलाकर पुलिस करेगी पूछताछ

यूट्यूबर्स को बुलाकर पुलिस करेगी पूछताछ

सोशल मीडिया मंचों पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 ‘यूट्यूबर्स’ और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पंजागुट्टा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), ‘गेमिंग एक्ट’ और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि 11 ‘यूट्यूबर्स’ और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रचार किया है, जिसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें बुलाकर पूछताछ करेंगे

‘यूट्यूबर’ आम तौर पर ऐसे लोगों को कहा जाता है जो अपने वीडियो या कंटेट बनाकर सोशल मीडिया मंच यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। वहीं इन्फ़्लुएंसर उन लोगों को कहा जाता है जिनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर होते हैं। वह अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं और लोगों की राय पर असर डालते हैं।

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में कोलकाता में नए सिरे से तलाशी ली है और 130 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिभूतियां और जमा राशि के लेन-देन पर रोक लगा दी है। 

सट्टेबाजी ऐप मामले में पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को चलाया गया। यह मामला संघीय एजेंसी द्वारा जारी जांच से संबंधित है जिसमें छत्तीसगढ़ के कई उच्च पदस्थ नौकरशाहों और राजनेताओं के शामिल होने का आरोप है। ईडी ने कहा कि कोलकाता में की गई तलाशी के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 130.57 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिभूतियां और जमा राशि के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। ईडी ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं। इसने 2,426 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां भी कुर्क की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *