UP News : संदिग्ध हालत में देवर संग पकड़ी गई भाभी, दोनों ने उठाया खौफनाक कदम

By Kshama Singh | Updated: June 21, 2025 • 10:41 PM

यूपी के गाजीपुर में एक तरफ पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद परिजनों ने बंधक बनाकर शादी करा दी तो दूसरी तरफ एक विवाहिता अपने देवर के साथ रंगरलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ ली गई। पति की गैरहाजिरी में उसने अपने चचेरे देवर को कमरे में बुला लिया था। इसी दौरान सास आ गई और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इससे पहले कि देवर-भाभी का किस्सा जगजाहिर होता दोनों ने खौफनाक (Creepy) कदम उठा लिया। लोकलाज के भय से दोनों ने सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर पहले सीएचसी लाया गया। यहां से हालत बिगड़ने पर वाराणसी (Varanasi) के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात दोनों की मौत हो गई। मामला सैदपुर के एक गांव का है।

भाभी के कमरे में रात में भी आता जाता था

बताया जाता है कि विवाहिता का पति पुणे काम करता है। इन दिनों भी पुणे में ही है। सैदपुर स्थित घर पर विवाहिता सास और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी। इसी बीच विवाहिता का संबंध अपने चचेरे देवर से हो गया। परिवार का ही सदस्य होने के कारण उसका घर में आना-जाना लगा रहता था। दिन में आने के साथ ही वह रात में भी विवाहिता के कमरे में आने लगा।

विवाहिता के कमरे में पहुंचा देवर तो सास को हुआ शक

वह विवाहिता के कमरे पर पहुंच गया। इसी बीच आधी रात कमरे से खटर-पटर की आवाज आने पर सास को कुछ शक हुआ। सास कमरे में पहुंची तो दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। मौके पर पूरा परिवार जुट गया। दोनों को खूब फटकार लगाई गई। लोकलाज के भय से दोनों ने गुरुवार की सुवह सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने लगी तो आधी रात के बाद दोनों को लेकर परिजन सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। देर रात वाराणसी के एक निजी अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime latestnews murder trendingnews UP NEWS