Bhojiwood : सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा भोजपुरी गाना ‘दिल आईल काला साड़ी प’

By Ankit Jaiswal | Updated: May 24, 2025 • 12:56 PM

भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की जुगलबंदी लाजवाब

जब किसी औरत का पति बहुत प्यार करने वाला होता है तो उस औरत को दुनियां की सारी खुशी मिल जाती है। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव और भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट टैलेंटेड अदाकारा माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘दिल आईल काला साड़ी प’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाना से गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। इस गीत को जहां सिंगर गोल्डी यादव ने बहुत ही मधुर और सुरीली आवाज में गाकर शमां बाँध दिया है। श्रोताओं को यह सांग सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है।

भोजपुरी गाने में देखने को मिलेगी माही की अदा

वहीं इस भोजपुरी गाना के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अपने अदायगी से महफिल में रंग जमाने का काम कर रही है। वह काला साड़ी पहने जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं वह अपने तीखे नैन नक्श और नजाकत से अपने फैंस व ऑडियंस का खूब प्यार बटोर रही हैं। इस गाने में एक बार फिर शानदार परफॉर्मेंस करके माही श्रीवास्तव ने सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया है और अपने नैनों के बाण से चाहने वालों को घायल भी कर रही हैं। पति-पत्नी के बीच लाड-प्यार पर आधारित इस गाने में माही श्रीवास्तव इंडियन लुक में बहुत प्यारी लग रही हैं। उनके हसबैंड के रोल में एक्टर नील स्टार का लुक बड़ा अच्छा लग रहा है। उन दोनों कलाकार की केमिस्ट्री भी खूब जँच रही है।

भोजपुरी एक्ट्रेस ने निभाया पत्नी का रोल

इस गाने में दर्शाया गया है कि खूबसूरत पत्नी को उसका पति बहुत लाड प्यार से रखता है और उसकी सुंदरता पर मर-मिटता है। इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है पत्नी के रोल में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने हसबैंड की तारीफ करते हुए अपनी साखियों से कहती है कि… ‘टिकुली पे ना लाली पे, ना झुमका कान बाली पे, सइयाँ जी के दिल आईल बा, हाँ हाँ सइयाँ जी के दिल आईल बा, हमरा काला साड़ी पे,

ऐसा गाना कभी कभी बनता है

इस गाने को लेकर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘यह गाना गाकर मुझे बहुत अच्छा लगा था। यह बहुत ही शानदार गाना बनाया गया है। इस गाने को हर कोई बार-बार देख व सुन सकता है। सभी श्रोताओं से मेरी यही अपील है कि मुझ पर ऐसे ही अपना प्यार, आशीर्वाद बनाये रहें और इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देते रहें। वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘ऐसा गाना कभी कभी बनता है। यह सांग बहुत ही मजेदार है। इस गाने पिक्चराइजेशन बहुत बेहतरीन किया गया है। इस गाने पर परफार्मेंस करके मुझे बहुत मजा आया है। इस गाने को ऑडियंस बहुत प्यार दे रही है, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

रत्नाकर कुमार हैं निर्माता

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘दिल आईल काला साड़ी प’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। साथ ही एक्टर नील स्टार ने पति की भूमिका निभाया है। इस गाने को गीतकार धरम हिंदुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bhojiwood bhojpuri song breakingnews latestnews social media trendingnews