खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज ने सबको कर दिया मंत्रमुग्ध
भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ की सुरीली आवाज का जादू ऐसा चलता है कि लोगबाग गीत सुनते सुनते मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। उन्हें श्रोताओं का भरपूर प्यार मिलने से वह करोड़ो दिलों पर राज करती हैं। वहीं बंगाली ब्यूटी दिया मुखर्जी अपनी मोहिनी मुस्कान से लोगों को दीवाना बना देती हैं। उनकी दिलकश अदाओं का उनके फैंस और ऑडियंस पर खूब जादू चलता है। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में नया भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘राजा के रानी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने को जहां सिंगर खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज में गाकर सबका मंत्रमुग्ध कर रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस दिया मुखर्जी अपनी कातिल अदा से सबका मन मोह रही है।
डांस का तड़का लगाकर खूब गरदा उड़ा रही हैं मुखर्जी
इसके वीडियो में दिया मुखर्जी वेस्टर्न ऑउटफिट पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही है और अपनी नजाकत के डांस का तड़का लगाकर खूब गरदा उड़ा रही हैं। इसका गीत-संगीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय बनाया गया है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत शानदार और रिच लेबल पर किया गया है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि दिया मुखर्जी किसी हैंडसम लड़के का लुक देखकर दीवानी हो जाती है।
खुशी कक्कड़ ने कही यह बात
इस लोकगीत को लेकर सिंगर खुशी कक्कड़ ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ ये सांग गाकर मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा था, इसके लिए मुझे बहुत खुशी है। इतना अच्छा सांग की मेकिंग करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
रत्नाकर कुमार ने किया है निर्माण
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रोमांटिक गाना ‘राजा के रानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी ने मनमोहक अदाकारी किया है। उनके क्रश ब्वॉय के रोल में एक्टर राजा नजर आ रहे हैं। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, डीओपी संतोष यादव व नवीन हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
- National : ताज पैलेस होटल को मिली बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
- Ayurveda : भारत का चिकित्सा विज्ञान दुनिया की कल्पना से परे : किशन रेड्डी
- Russia : भूकंप के फिर जबरदस्त झटके, 7.4 की तीव्रता से हिली धरती
- Sports : सचिन और विराट हैं मेरे आदर्श : शुभमन
- National : नेपाल की प्रगति के लिए भारत प्रतिबद्ध : मोदी