मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए लव जिहाद मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों पर खास नजर रखने के लिए कहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में हुए लव जिहाद मामले पर एक बड़ा एक्शन लिया है। सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर PHQ में पुलिस अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों पर खास नजर रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लव जिहाद मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शिक्षण संस्थानों पर रखी जाए खास नजर
इस बैठक में सीएम मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में हुए लव जिहाद मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षण संस्थानों और केंद्रों को क्राइम स्पॉट नहीं बनने देंगे। इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों पर खास नजर रखने को कहा है।
रखा जाए खास ध्यान
सीएम मोहन ने निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि शिक्षण परिसरों और इनके आसपास किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां न हों। राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों और केंद्रों के पास आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने को भी कहा है।
Read: More: MP : आतंकियों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब: मोहन यादव