Bhopal: तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का स्‍थापना दिवस मना

By Ajay Kumar Shukla | Updated: June 21, 2025 • 6:56 PM

एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना राज्य स्थापना दिवस से होती है साकार : राज्यपाल

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि तेलंगाना (Telangana) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्यों के स्थापना दिवस के आयोजन से एकता की भावना और एक भारत Bharat श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार होती है। देश की विविधता को समझकर, विभिन्न संस्कृतियों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान प्रधानमंत्री PM नरेन्द्र मोदी की व्यापक और दूरगामी सोच का नतीजा है।

साझा सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का आव्हान

अभियान की पहल के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने देशवासियों का भारत की एकता को मजबूत बनाने के लिए राज्यों की विविधता का सम्मान करने और साझा सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का आव्हान किया है। राज्यपाल श्री पटेल राजभवन के सांदीपनि सभागार में तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के स्‍थापना दिवस के संयुक्त समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता, अपर सचिव उमाशंकर भार्गव एवं प्रदेश में निवासरत दोनों राज्यों के मूल निवासी मौजूद थे।

हमारा देश विविध और बहु संस्कृति वाला : राज्यपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि हमारा देश विविध और बहु संस्कृति वाला है, जिसका स्वरूप विभिन्न राज्यों की विशिष्ट संस्कृति, भाषा, इतिहास और परंपराओं से मिलकर बना है। विभिन्न राज्यों की विविधताओं में रची-बसी एकता से ही दुनिया में भारत की अनेकता में एकता की पहचान बनी है। राज्यों की विशिष्ट सांस्कृतिक परंपराओं की विरासत और विविधता में बसी मौलिक एकता को समझना ही एक भारत को श्रेष्ठ भारत बनाना है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और बंगाल की सांस्कृतिक विविधताओं में बसी एकता को उनकी सांस्कृतिक समानताओं में समझा जा सकता है दोनों ही संस्कृतियों में जीवंत कला, नृत्य, संगीत और त्यौहार शामिल हैं।

उनकी लोक कला और जनजातीय परंपराएं भी विशिष्ट है, जहां बंगाल में काली पूजा के आयोजन होते है, वहीं तेलंगाना में देवी महाकाली की पूजा के लिए पारंपरिक त्योहार बोनालू मनाया जाता है। इसी तरह तेलंगाना में नवरात्रि के दौरान बतुकम्मा का पर्व उत्साहपूर्वक मनता है। बंगाल में वह दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है।

राज्य की परंपरा अनुसार अभिनंदन किया गया

राज्यपाल मंगुभाई पटेल का समारोह में दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा उनके राज्य की परंपरा अनुसार अभिनंदन किया गया। राज्यपाल पटेल का कार्यक्रम के प्रारंभ में तेलगु संगमम भोपाल की ओर से किशोर नायडू एवं बालाजी मंदिर भेल भोपाल के अध्यक्ष रामबाबू पड़ाला ने पारंपरिक कलाकृति भेंट कर स्वागत किया। बंगाली एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष एन. बनर्जी एवं सचिव सलिल चटर्जी ने बंगाल के प्रसिद्ध शोला कागज की कलाकृति भेंट कर अभिनंदन किया। तेलगु संगमम भोपाल की सदस्या विद्या कोल्ली ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन बंगाली एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष एन. बनर्जी ने किया।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bhopal breakingnews Hyderabad Hyderabad news latestnews MP rajbhawan telangana trendingnews