Bihar Election: राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 17 नेताओं ने BJP का थामा दामन

By Anuj Kumar | Updated: May 14, 2025 • 2:37 PM

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कटिहार जिले के 17 कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी भी तेज कर दी है। वहीं नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। इसके अलावा बडे़ नेताओं का प्रदेश का दौरा भी शुरू हो गया है। राहुल गांधी एक बार फिर 15 मई को बिहार आ रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कटिहार जिले के 17 प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। 

17 नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस

Ndtv की एक रिपोर्ट के मुताबिक कटिहार जिले में कांग्रेस के 17 नेताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। दरअसल, नेताओं ने कांग्रेस नेता और छह बार के सांसद तारिक अनवर पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस से जुड़े श्रमिक संगठन INTUC के अध्यक्ष विकास सिंह ने तारिक अनवर पर अपने कार्यों और बयानबाजी में उच्च जाति विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। 

पटना में बीजेपी में हुए शामिल

विकास सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता तारिक अनवर के रवैया से नाराज होकर 17 नेताओं ने पार्टी छोड़ी है और बीजेपी में शामिल हुए है। इन नेताओं ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नीरज कुमार बबलू की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है आने वाले समय में हजारों कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम सकते है।

कांग्रेस का गढ़ है कटिहार

बता दें कि कटिहार को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इस क्षेत्र में उच्च जाति का महत्वपूर्ण प्रभाव है। ऐसे में अब 17 नेताओं के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस कमजोर पड़ सकती है। हालांकि अभी तक कांग्रेस नेता तारिक अनवर का आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है।

5 महीने में चौथी बार बिहार आ रहे राहुल गांधी

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने तैयारी तेज कर दी है। राहुल गांधी का 5 महीने में यह चौथा दौरा होगा। चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठके भी हो रही है। हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीएम चेहरे पर मुहर नहीं लगी है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लग सकती है।  

Read more : राजस्थान में कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे विजय शाह

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews