IND vs ENG : भारत को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत इंग्लैंड सीरीज से बाहर

By Surekha Bhosle | Updated: July 24, 2025 • 5:14 PM

चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए पंत

IND vs ENG: भारत को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत इंग्लैंड (ENG) सीरीज से बाहर टीम इंडिया (IND) को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं

IND vs ENG: भारत को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत इंग्लैंड सीरीज से बाहर इंग्लैंड दौरे पर भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर जारी है और अब इसमें उपकप्तान ऋषभ पंत का नाम जुड़ चुका है। पंत चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बची सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पैर में चोट लगी थी। इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे थे और रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया। एक रिपोर्ट में बताया है कि डॉक्टर्स ने उन्हें छह हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। ऐसा हुआ तो वह अगले डेढ़ महीने तक मैदान पर नहीं दिखेंगे।

भारत इस टेस्ट में एक कम बल्लेबाज के साथ उतरेगा

साथ ही अब वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आएंगे, जिससे भारत इस टेस्ट में एक कम बल्लेबाज के साथ उतरेगा। इसका नुकसान हो सकता है। इंग्लैंड की टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारतीय टीम यह टेस्ट हारती है तो सीरीज भी हार जाएगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है और वह छह हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। हालांकि, उन्हें चलने के लिए अभी भी सहारे की जरूरत है और उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम दिख रही है।’

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चयन समिति पांचवें टेस्ट से पहले ईशान किशन को टीम में शामिल करेगी क्योंकि पंत अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। पांचवां टेस्ट द ओवल में 31 जुलाई से चार अगस्त तक खेला जाएगा। भारत पहले से ही चोट के संकट से जूझ रहा है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (घुटने) सीरीज से बाहर हो चुके हैं और तेज गेंदबाज आकाश दीप (ग्रोइन) और अर्शीदीप सिंह (अंगूठे) चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।

ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में कौन से रिकॉर्ड हैं?

इसे सुनेंटेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी मारने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में पचासा कंप्लीट कर लिया था। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बेंगलुरु के मैदान पर 31 गेंदो में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए थे।

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर कैसा है?

इसे सुनेंअभी तक अपने टेस्ट करियर में ऋषभ पंत ने 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.26 की औसत से 1358 रन बनाए हैं।इस बीच पंत ने 4 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं

अन्य पढ़ें: ENGVSIND : ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर

#BreakingNews #CricketNews #HindiNews #IndvsEng #LatestNews #RishabhPantOut #TeamIndia